नकली शुगर भी मोटापा बढाती है

कृत्रिम मिठास से मोटापे का खतरा 
खाने पीने की चीजों में सैक्रीन जैसे कृत्रिम मिठास का इस्तेमाल सेहत के लिए बहुत हानिकारक है |सेक्रीन दिल की बीमारियों ,मधुमेह ,उच्च रक्तचाप व मोटापे से पीड़ित होने का खतरा बढ़ा देता  है |
मोटापा बढ़ने में कारगर
कनाडा की मानिटोबा यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया है की बहुत लोग अपने को स्वस्थ रखने  के लिए लोग चीनी की जगह कृत्रिम मिठास( अर्टिफिशियल स्वीटनर ) का इस्तमाल करते है |इसकी वजह से उनको पता भी नहीं चलता की मोटापे और वजन बढ़ाने की और कदम बढ़ा रहे है |ये  चीजे आगे चल कर दिल की गंभीर बीमारी का रूप ले लेती है |
खाना हजम करने में दिक्कत
शोधकर्ताओं के अनुसार ,आज के आधुनिक युग में कृत्रिम मिठास का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है |जिस कृत्रिम मिठास का व्यापक तोर पर प्रयोग  में लाया जा रहा है |उसमे एस्पार्टेम ,सुक्रलोज और स्टेविआ प्रमुख है |इसलिए किआ गए शोध से पता चलता है की पोषण रहित मिठास लोगो के उपापचय पर नकारात्मक असर डालती है |
वजन काबू करने में नाकामलम्बे समय तक प्रोयग से खतरा
मानिटोबा यूनिवर्सिटी के सहायक प्राध्यापक रयान ने कहा है की परीक्षण से ये पुष्टि नहीं हुई है की कृत्रिम मिठास वजन को नियंत्रित रखने में कारगर है जबकि इनको वजन नियंत्रित करने वाला बताया जाता रहा है |शोध कनेडियन मेडिकल एसोसिएशन में प्रकाशित हुआ है |
३७ शोधो के अनुसार कृत्रिम मिठास से लम्बे समय तक इस्तेमाल से मोटापा बढ़ने का खतरा बढ़ जाता  है |