सेंधा नमक से कैसे पाएं बेदाग़ त्वचा?
सेंधा नमक से कैसे पाएं बेदाग़ त्वचा?
इन गर्मियों में त्वचा का कैसे रखें ख्याल वह
भी आसान और घरेलु चीज़ों के इस्तेमाल से?
गर्मयों में स्किन की प्रोब्लेम्स कुछ ज़्यादा
ही बढ़ जाती हैं या तो हूप में बहार निकलने की वजह से या फिर पसीने के वजह से पर
परेशां न हों और निचे दिया गए आसान घेरल नुस्खे अपनाएं और त्वचा में निखार लाएं
1. बादाम तेल
आलमंड आयल है बाध्य उपाय अगर आपको चाहिए की
आपका चेरा चमके और साथ ही साथ दमके भी, जी हाँ अगर आपकी त्वचा सूखी और
ड्राई है तो सेंधा नमक और बादाम का तेल मिला लें और चेहरे पर लगाए ऐसा करने पर
त्वचा साफ़ लगेगा और नमी भी बनी रहेगी, आप चाहें तो जैतून के
तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
2. शहद
गर्मियों जब आप बाहर धुप में निकलते हैं तो
त्वचा काली हो जाती है और इसे टैनिंग कहते हैं. टैनिंग दूर करने के लये शहद में
सेंधा नमक मिला लें ऐसा आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं, ऐसा करने से टैनिंग ही नहीं बल्कि आपकी त्वचा बेदाग भी हो जाएगी.
3. लेमन स्क्रब
अगर आप सेंधा नमक निम्बू के रस में मिला कर एक
मिश्रण तैयार करके अपने चेहरे पर लगाएंगे तो ये डेड स्किन, ब्लैकहेड्स, व्हिटहेड्स, दाग,
धब्बे सब साफ़ कर देगा बा इतना ध्यान रखें की ऐसा आपको हफ्ते में दो
बार करना होगा.
4. ओटमील
जब आप ओटमील में सेंधा नमक मिला लेंगे और अगर
हो सके तो निम्बू का रस भी मिला लें फिर हफ्ते में दो बार लगाएं ऐसा करने से आपका
चेहरा दमकने लगेगा. ये नुस्खा ऑयली स्किन के लिए हैं ये जरूर ध्यान रखे
सेंधा नमक आपकी त्वचा के बहुत ही अच्छा है और अगर आप इसे कुछ
चीज़ज़ों के साथ मिला ले तो बहुत ही अच्छा लाभ मिलते हैं, ऐसा करने से नहीं कील मुहांसे
बल्कि चेहरे अलग ही चमक आ जाती है!
कोई टिप्पणी नहीं