बारिश के दिनों में कैसे रखे अपने कानों का खास ख्याल
बारिश के दिनों में रखे ख़ास ख्याल!
बारिश का इंतज़ार वैसे तो सभी करते हैं क्योंकि
सब कुछ नया नया सा लगने लगता है और ये मौसम बहुत ही सुहाना हो जाता है खासकर इसलिए
क्योंकि ताप्ती हुई गर्मी से बारिश का मौसम ही हमे ठंडक देता है और सब तरफ हरियाली
हो जाती है. पर हमको ये भी ध्यान रखना चाहिए की बारिश के मौसम में हम स्वस्थ रहें क्योंकि
इन दिनों में नमी ज़्यादा बढ़ जाती है जिससे काफी तरह की बीमारियां भी होने लगती हैं
और इसलिए हमे अपना ख़ास ध्यान रखने की ज़रुरत होती है. कान की बीमारियां का खतरा भी बढ़
जाता है।
यही नहीं कुछ लोगो की तो ये आदत बन जाती है
की जबतक वह अपना कान साफ़ ना करें तबतक उन्हें ठीक नहीं लगता है और कान साफ़ करने के
लिए माच्चीस की तिल्ली या फिर पिन ेअर्बुद तक का प्रयोग करते हैं. कान साफ़ करना एक
अच्छी आदत है पर ऐसा नहीं होना चाहिए की हम रोज़ाना कान साफ़ करने लगें।
निचे
पढ़ते हैं की बारिश के दिनों में हमे अपने कानों का ध्यान कैसे रखें
भगवान्
ने हमारे कान की सरंचना ऐसी करी है की ये अपनेआप ही साफ़ हो जाते हैं और इससे रोज़ाना
साफ़ करने की जरूरत नहीं होती है खासकर नहाए समय ये ध्यान रखना चाहिए की इनमे पानी ना
चला जाये नहीं तो संक्रमण हो सकता है.
अगर
आपके कान में मैल ज़्यादा बनता है तो सिर्फ कान के विशेषज्ञ के पास जाकर ही इसे निकलवायें
घर
पर ही कानों को साफ़ न करें क्योंकि ऐसा करने से कान का मैल और अंदर जा सकता है और कान
के अंदर भी नुक्सान हो सकता है.
कोई टिप्पणी नहीं