स्टेम सेल नेत्रहीनता दूर करने में मददगार

बिना आँखों के दुनिया को देख पाने का सपना लगभग अधूरा सा रह जाता है पर तमाम शोधो के बावजूद नेत्रहीनता का इलाज संभव नहीं हो पाया है, लेकिन अब लंदन के डॉक्टर इंसानी भ्रूण से मिले स्टेम सेल का इस्तेमाल कर इसका इलाज खोजने की कोशिश में जुटे है|
इलाज कैसे संभव हुआ
इस ऑपरेशन में आँख की एक खास तरह की कोशिकाओं में स्टेम सेल में जोड़ा गया और फिर इससे रेटिना के पीछे के हिस्से में लगा दिया गया| इस प्रक्रिया की शुरुआत लगभग १० साल पहले लंदन के डॉक्टर ने की| इस प्रक्रिया का मकसद उन मरीजों की आँखों की रोशनी लौटाना था जिनकी आँखों की रोशनी उम्र से जुडी समस्याओ से गवा दी|
स्टेम सेल के फायदे
स्टेम सेल हमारे शरीर की बुनियादी कोशिकाए है, जिनमे कई तरह की दूसरी कोशिकाए विकसित की जाती है|इन कोशिकाओं को चोटग्रस्त जगह पर स्थापित कर दिया जाता है ये कोशिकाए क्षतिग्रस्त जगह पर नई कोशिकाए बनाती है| स्टेम सेल में ये गुणवत्ता है की ये अन्य कोशिकाओं का कई गुना नवीकरण कर सकती है| नाड़ी कोशिकाए , मासपेशियो  की कोषिकाएँ और रक्त कोशिकाओं का सिमित जीवनकाल होता है और ये खुद कई गुना नहीं बन सकती, लेकिन स्टेम सेल ये कोशिकाएँ बना सकता है|