रूखे बालों का कैसे रखे ख्याल ?

सर्दियों में हमें अपने बालों का खास ख्याल रखना पड़ता है क्योंकि इस मौसम में हमारे बाल सूखे हो जाते हैं और इनका ध्यान रखना बहुत जरूरी है और ऐसा करने के लिए कुछ ख़ास नहीं करना पड़ता है बस कुछ घरेलु उपाय हैं जोकि आपके बालों को चमकीला और मुलायम बना देंगे।

अच्छे और सुन्दर बाल किसको अच्छा नही लगते पर रोजमर्रा की भागदौड़ में हम इनका वैसा ख्याल नहीं रख पातें हैं तो क्या करें की हमारे बहाल स्वस्थ और सुन्दर रहें। अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं रहता है तो आप छुट्टी वाले दिन होनी रसोई में देखें की ओलिव आयल आयल, अंडा, या सेसमे आयल या फिर नारियल आयल या नारियल पानी है की नहीं अगर इनमे से कुछ भी रखा है तो बस आपका काम बन गया।

ऑलिव आयल
3 से 4 चम्मच ऑलिव ऑयल को गर्म कर लें। गुनगुना होने पर इससे बाल पर मसाज करें। इसके बाद तौलिये को हल्का गर्म करके बालों पर बांध लें। एक घंटे बाद नहा लें।



नारियल पानी
3 चम्मच नारियल पानी में एक चम्मच नींबू पानी मिला लें। इसे बालों पर लगाएं। 5 मिनट तक भाप दें। फिर एक घंटे बाद नहा लें।

अंडा मसाज
2 अंडों के पीले भाग में 2 चम्मच ऑलिव आयल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे 2 घंटे तक बालों में लगा रहने दें। फिर नहा लें।




सीसम आयल
3-4 चम्मच सीसम आयल में एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। इसे बालों और स्कैल्प पर लगाएं। इसके बाद गर्म तौलिये को सिर पर लपेटें और 5 मिनट तक भाप दें। इसके एक घंटे बाद नहा लें।

कोई टिप्पणी नहीं